आगरा, 6 मई 2025 – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आज मंडी परिषद उपनिदेशक (प्रशासन) अनिल कुमार से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मंडी समिति जगनेर में 10 अप्रैल 2025 को हुई चोरी की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और मंडी सचिव जगनेर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की मांग की।
प्रतिनिधियों ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक मंडी सचिव द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। जिससे व्यापारी वर्ग में असंतोष है। उन्होंने उपनिदेशक से अनुरोध किया कि मंडी सचिव को मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में अनुराग गोयल, ओम प्रकाश, राजेन्द्र सिंह, मेघराज दियालानी, सुलेमान, किशोर बुधरानी, दीपक शर्मा और राजकुमार गुरनानी शामिल रहे। उपनिदेशक ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र उचित निर्देश दिए जाएंगे।