आगरा में श्री साईंबाबा की पावन चरण पादुका समारोह को भव्य बनाने को दिल्ली-मुंबई फेम कलाकार बुलाये गये

State's उत्तर प्रदेश

आगरा, 21 नवंबर। शहर में दिसंबर माह की शुरुआत भक्तिमय माहौल के साथ होने जा रही है। श्री साईंबाबा की पवित्र चरण पादुका दर्शन यात्रा आगरा पहुंचने जा रही है। यह भव्य एवं विशाल आयोजन 9 और 10 दिसंबर को प्रतापपुरा चौराहा के निकट द रमाना ग्रांड वैवाहिक स्थल पर होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिये दिल्ली से भजन गायक बुलाये गये हैं। आयोजन के संयोजक डा. अशोक रैना के अनुसार  दस दिसंबर को दिल्ली के मशहूर गायक पुनीत खुराना और वायस आफ इंडिया 2019 की  फाइनलिस्ट निधि कोहली साईं भजन  गायन करेंगी। इनके अलावा नौ दिसंबर को  आगरा के जाने पहचाने भजन गायक मोहन शर्मा द्वारा साईं संध्या भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
आयोजन समिति की बैठक आज दोपहर लोहामंडी स्थित शीना एक्सपोर्ट पर संयोजक डा. अशोक रैना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें साईं चरण पादुका आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही साईंभक्तों को अलग-अलम जिम्मदारियां सौंपी गयीं।  बैठक में कहा गया कि आयोजन के संबंध में शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगवाये जाएंगे। जिससे लोगों को जानकारी मिल सके।
आज की बैठक में कुछ और साईं भक्तों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। जिनमें अजय गुप्ता स्वागत समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। इनके अलावा समिति के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल नामित किये गये हैं। कोषाध्यक्ष राजीव पोद्दार बनाये गये हैं। महिला विंग की प्रभारी दीपा गुरनानी बनायी गयी हैं। बैठक में डा. अशोक रैना, नितिन कौहली, राजीव पोद्दार, दीपक बत्रा, संजय सत्यदेव, सचिन मित्तल, संजय अग्रवाल, वीके परिहार, एल एस बघेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *