आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिला। जिसमें मुख्यमंत्री ने जल्द नाला व सड़क निर्माण कराने का वायदा किया है। यह मुलाकात कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने करायी है। ज्ञातव्य है कि नाला वसड़क निर्माण की मांग को लेकर किसान नेता व आसपास के निवासी विगत चार दिन से अनशन पर बैठे थे।
मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात कैबिनेटमंत्री बेबीरानी मौर्य ने करायी। मुलाकात करने वालों में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने ज्ञापन देकर अवगत कराया कि अफसर भू माफिया के इशारे पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इटौरा, नगला माकरोल, रोहता बाग, नगला पदमा, सराय मलूक चंद तक रोड के दोनों साइड में नाला और सड़क बनाने का वायदा किया ।जल्दी ही नाला निर्माण कार्य होगा। किसी मकान में पानी नहीं भरेगा । उन्होंने कहा कि 15 दिन में निर्माण शुरू होगा । किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि एनटीपीसी एवं पावर ग्रिड से प्रभावित गांवों को नि शुल्क बिजली देने का वायदा किया गया था ।वर्ष 2017 में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने वायदा किया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया । उस पर विचार करने का मुख्यमंत्री ने वायदा किया।
किसानों के प्रतिनिधि ने इनर रिंग रोड तृतीय फेस के किसानों की जमीन अधिग्रहण वापसी के आदेश किए थे ।एडीए की जांच कमेटी ने न जमीन वापस की न ही किसानों को मुआवजा दिया। 15वर्ष हो गए । इस मामले में तत्काल अधिकारियों को बुलाएंगे जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही होगी । मुख्यमंत्री से मिलने बालों में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य प्रतिनिधि यशपाल राणा, किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह ,दाताराम तोमर, रशीद अली ,लाखन सिंह, बासुदेब कुशवाह ,कुमारपाल चाहर, कुलदीप रावत ,सुभाष रावत , राजकुमार चौधरी आदि थे।
