मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देश पर 43 मण्डलीय अधिकारी नामित करते हुये, कुल 215 विद्यालयों का कराया गया था सघन निरीक्षण/पर्यवेक्षण
प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समयबद्ध रूप से शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि किये जाने तथा शिक्षक व छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ाये जाने तथा विद्यालयों में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति की वर्तमान स्थिति ज्ञात करने इत्यादि हेतु कराई गई थी जांच
निरीक्षण आख्यायें समय से प्राप्त न कराए जाने पर,मण्डलायुक्त महोदया द्वारा 05 मण्डलीय अधिकारियों के माह दिसम्बर 2023 के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक लगाई रोक
आगरा.20 दिसंबर। मण्डलायुक्त के निर्देशानुसार मण्डल में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, मिशन के लक्ष्यों को चरणवद्ध रूप से प्राप्त करने, विद्यालयों में समयबद्ध रूप से शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि किये जाने तथा शिक्षक व छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ाये जाने तथा विद्यालयों में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति की वर्तमान स्थिति ज्ञात करने के सम्बन्ध में 43 मण्डलीय अधिकारी नामित करते हुये 05-05 परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के हिसाब से कुल 215 विद्यालयों का सघन निरीक्षण/पर्यवेक्षण कराया गया था।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में 36 मण्डलीय अधिकारियों द्वारा चारों जनपदों के 180 परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुये निरीक्षण आख्यायें प्रेषित की गयी। जनपद मैनपुरी के विकास खण्ड करहल में प्राथमिक विद्यालय दिलिप (नगला टिक्कू) निरीक्षण के समय बन्द पाये जाने के कारण विद्यालय के समस्त स्टाफ का निरीक्षण तिथि के वेतन की कटौती कर माह दिसम्बर 2023 का वेतन अवरूद्ध करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी। जनपद आगरा में 03 अध्यापक, जनपद फिरोजाबाद में 02 अध्यापक तथा जनपद मथुरा एवं मैनपुरी में एक-एक शिक्षा मित्र निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये, जिनका वेतन अवरूद्ध किया गया। जनपद आगरा के 12. फिरोजाबाद के 03, मथुरा के 05 और जनपद मैनपुरी के 05 विद्यालय भवनों एवं शौचालयों में साफ सफाई के अभाव में मण्डल के चारों जनपदों के जिलाधिकारी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये है। प्राप्त निरीक्षण आख्याओं के परीक्षण के उपरान्त जनपद आगरा में 25 विद्यालय, फिरोजाबाद में 07 विद्यालय, मथुरा में 11 विद्यालय एवं जनपद मैनपुरी में 11 विद्यालय इस प्रकार मण्डल में कुल 54 परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कमिया पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 05 अधिकारियों द्वारा निरीक्षण आख्यायें प्राप्त न कराने के कारण मण्डलायुक्त महोदया द्वारा 05 मण्डलीय अधिकारियों का माह दिसम्बर 2023 का अग्रिम आदेशों तक वेतन अवरूद्ध किया है।