आगरा। आज डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिफेंस कॉलोनी परिसर में अत्यंत उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। समारोह में क्षेत्र के लगभग सौ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी एवं उच्च अंक प्राप्त किए थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात् सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोई ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल भी तैयार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही वह आधार है जिससे समाज का सशक्त निर्माण संभव है। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम दरबार अध्यक्ष ब्रिज पाल सिंह चौहान, सूबेदार केवलराम , कैप्टन राम सरन, विजय सिंह भदौरिया सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को सर्टिफ़िकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विशेष रूप से, भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी ध्रुव जूरैल की माता श्रीमती रजनी जूरैल, सुख जीवन सोही, सर्वोच्च पाठक, जमुना सरकार और शीला भदौरिया ने भी मंच पर आकर बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के सचिव बंटी यादव ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है ताकि बच्चों को प्रोत्साहन मिले और वे शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। सोसाइटी के उपाध्यक्ष गगन मित्तल ने क्षेत्र के टॉप तीन छात्रों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम स्थान यश मिश्रा को, द्वितीय स्थान गौरांश को और तृतीय स्थान अभ्युदय यादव को प्राप्त हुआ। इन तीनों छात्रों को विशेष स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आकर्षक रूप से किया गया और बच्चों के बीच उत्साह देखने लायक था। कई बच्चों ने अपने विचार भी व्यक्त किए और कहा कि इस तरह के सम्मान से उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य के.एन. शर्मा, हरि मोहन सिंह, राजू चौहान, अमित दीक्षित, सनी उपाध्याय, अमन शर्मा, बाबू भाई कसाना, नीरज गोड, ज्ञानेंद्र यादव, शिव सिंह परमार, देविंदर शर्मा, जितेंद्र चहार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के विकास के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और अंत में सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए चाय-पान की व्यवस्था भी की गई। संपूर्ण आयोजन सफल और प्रेरणादायक रहा, जिसने न केवल बच्चों को बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व और ऊर्जा से भर दिया।
