आगरा.23.04.2024/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अवगत कराया है कि खेरागढ़ रेंज के अन्तर्गत सालेह ग्राम में हिरन (हॉग डीयर) घायल अवस्था में देखा गया है, जिसे विष्णु सिंह सिकरवार के घर पर रखा गया है, तत्कम में तत्काल वन विभाग एवं वाइल्ड लाईफ एस0ओ0एस0 की टीम को मौके पर भेजकर घायल हिरन (हॉग डीयर) का उपचार/रेस्क्यू वाइल्ड लाईफ एस०ओ०एस० की टीम द्वारा किया गया। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्राथमिक उपचार के उपरान्त हिरन (हॉग डीयर) को स्वस्थ पाया गया, जिसे सौंधी वन ब्लाक/जंगल में उसके प्राकृतवास में छोड़ दिया गया।
