सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से निम्न विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रिस्टोर करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी का निरस्तीकरण-
- गाड़ी सं. 03409 मालदा टाऊन-खातीपुरा दिनांक06.2024 (केवल 01 फेरा) एवं गाड़ी सं. 03410 खातीपुरा-मालदा टाऊन दिनांक 14.06.2024 (केवल 01 फेरा) को निरस्त रहेगी।
गाड़ी का रिस्टोर (पुनः संचालन)-
- गाड़ी सं 06218 गया-यशवंतपुर विशेष गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक06.2024 (सोमवार) को रिस्टोर किया गया है।