आगरा, 18 फरवरी। जिला युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी, आगरा के कार्यालय में कर्मचारी शराब पीते हैं। जोकि कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुसार घोर अपराध है। इन कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन ने दिये हैं। बताया जाता है कि इन कर्मचारियों द्वारा आफिस में शराब पीने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थीं। जिसको लेकर जिला विकास अधिकारी गंभीर थे। शिकायत की पुष्टि हो जाने के बाद ही उन्होंने स्वयं छापा मारा था और मामले का पर्दाफाश हो गया। मामले की जानकारी उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को भी दे दी है।
हुआ ऐसा दिनांक 11.02.2025 की सांय लगभग 6.30 बजे प्राप्त सूचना के आधार पर जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में कतिपय कर्मचारियों द्वारा अन्दर से दरवाजे को बन्द कर मदिरा सेवन किया जा रहा है। उनके द्वारा अन्दर से बन्द दरवाजे को खुलवाया गया तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी मदिरा सेवन करते पाये गये । यही नहीं जमीन पर मदिरा की बोतलें पड़ी हुई थीं। और जमीन पर मदिरा फैली हुई पाई गई। यह देखकर जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन भी भौचक्के रह गये। उन्होंने इस कृत्य के सम्बन्ध में जिला युवा कल्याण अधिकारी को तत्काल दूरभाष पर अवगत कराया गया।
अब डीडीओ ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि उक्त कृत्य के सम्बन्ध उ०प्र०सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के तहत सम्बन्धित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि कृत कार्यवाही से मुख्य विकास अधिकारी आगरा को अवगत कराया जा सके।