
आगरा। राधा माधव क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही u15 girls विंटर कप मैं आज अंडर-15 गर्ल्स विंटर कप में डीसीए फिरोजाबाद ने आध्या रेड को तीन विकेट से हराया। खेले गए मुकाबले में आज सुबह टॉस आद्या red की कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 -35 ओवर के मैच में आगरा रेड ने सभी विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया । टीम के लिए यशिका ने 53, पावनी ने 19, मान्या ने 19 रनों का योगदान दिया। DCA फिरोजाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए shifa 3, करिश्मा ने दो , खुशबू ने दो विकेट, दीक्षा राव ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए फिरोजाबाद की टीम 30.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया । टीम के लिए सैफियां ने 33, करिश्मा ने 30 और दीक्षा ने 22 रनों का योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए यशिका ने दो, पावनी ने तीन और नंदिनी शर्मा ने एक विकेट प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए शिफा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। शनिवार को डीसीए फिरोजाबाद और आगरा ब्लू के मध्य खेला जाएगा।
