आगरा, 25 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज धूलियागंज, आगरा में चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन डे के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र आगरा द्वारा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय विज्ञान अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शाह , रामनाथ गौतम व जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब आगरा आगरा के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया। इसमें डॉक्टर अतुल जैन प्रधानाचार्य ,अंजू वर्मा, दीपिका गुप्ता ,रामनाथ गौतम ने निर्णायक भूमिका अदा की।
इस प्रदर्शनी में आगरा जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 70 छात्रों ने प्रतिभाग किया।दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बहुत ही कम लागत में लाभकारी द्रोन का निर्माण किया। रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी गुंजन ने स्मार्ट होम का प्रदर्शन किया ।इसी प्रकार अन्य छात्रों ने भी विज्ञान के विषयों पर बहुत ही लाभदायक व महत्वपूर्ण मॉडलों का प्रदर्शन किया।मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज यथार्थ वर्मा एमडी जैन इंटर कॉलेज एवं द्वितीय प्राइज कुमारी अलका सेट विंसेंट स्कूल व कु गुंजन रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज व तृतीय प्राइज लव, विष्णु व आयुषी गुप्ता जीआईसी गगरौआ को प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी शुभम पाठक एवं सुबोध जैन, पंकज कश्यप, श्रीमती पूजा का विशेष सहयोग रहा।