आगरा, 12 मार्ट। रविवार को प्रातः 6:30 पर ताज नेचर वॉक से पर्यावरण एवं जल संरक्षण साइकिल रैली का शुभारम्भ उप प्रभागीय वनाधिकारी (पी एफ एस) अरविन्द मिश्रा द्वारा फ्लैग ऑफ करके किया गया। ताज साइकिल क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ एन एस लोधी, डाॅ प्रमोद कुमार कटारा एवं गोपाल अग्रवाल द्वारा उप-वनाधिकारी अरविंद मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।वन विभाग के अन्य अधिकारियों का स्वागत डॉ एकता गुप्ता, डॉ मनोज यादव, सलमान युसूफजई , मिलन अरोरा, राम लाल , आनंद परिहार एवं आषीश कटारा ने पुष्प देकर किया।
साइकिल रैली के सदस्य ताज नेचर वॉक से सेल्फी प्वाइंट से मुड़कर साइकिल हाई-वे होते हुए होटल रमांडा पर एकत्रित हुए उसके बाद होटल हावर्ड के पास रैली का समापन हुआ।इस दौरान लगभग 50 से ज्यादा साइकिल सवारों ने लोगों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस रैली में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, सीए, इंजीनियर, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी एवं महिलाओं एवं बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
जनता में पर्यावरण एवं जल संरक्षण की आवश्यकता को साइकिल द्वारा जागृत करने के लिए ताज साइकिलिस्ट क्लब के सदस्यों द्वारा 1000 रुपए का लकी ड्रॉ निकालकर एक विद्यार्धी को पुरस्कृत भी किया गया Iयू के स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक श्री रामलाल द्वारा ताज साइकिलिस्ट क्लब के सभी सदस्यों को निशुल्क टी-शर्ट वितरित कर सभी साइकिल सवारों का उत्साहवर्धन किया गया।