विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली निकाली

Health उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा ,5 मार्च।  विश्व महिला दिवस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज आयोजित साइकिल रैली को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को होता है, लेकिन 8 मार्च को होली का पर्व होने के कारण आज आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य महिला समाज को बनाना है और साथ ही यह संदेश देना है कि महिला स्वास्थ्य होती है तो पूरा पारिवार स्वास्थ्य होता है, महिला अपने बच्चे व परिवार का बहुत ख्याल रखती है, लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती है, लेकिन हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि महिलाओं के स्वास्थ्य का अगर हम ध्यान रखेंगे तो हमारा पूरा परिवार स्वस्थ्य होगा, पूरा विश्व स्वस्थ्य होगा, इसलिए महिलाओं का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत सारी कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही हैं, जिसमें नियमित परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है, इसके लिए 07 मार्च को हम जनऔषधि दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पीएच सी व सीएचसी पर उनकी जांच की सुविधा उपलब्ध है, और उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि इसका सभी लोग लाभ उठाकर महिलाओं के स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *