कमला नगर के व्यापारी के साथ साइबर फ्रॉड ने आईडी हैक कर रिश्तेदारों और  पहचान वालों से ठगे रुपए, पुलिस की मदद के लिए व्यवसाई तीन घंटे रहे परेशान

Crime उत्तर प्रदेश
व्यापारी विकास गंभीर

आगरा, 13 फरवरी।  कमला नगर के व्यापारी विकास गंभीर से साइबर अपराधियों ने ठगी कर रिश्तेदारों से पैसे ऐठ लिए। साइबर ठगों ने विकास गंभीर की आईडी हैक कर उनके कांटेक्ट लिस्ट हासिल कर ली । इसके बाद साइबर अपराधियों ने उनकी फोटो लगे नंबर से रिश्तेदारों से पैसे की डिमांड की। कमला नगर के प्रमोद वाटिका के ए 167 निवासी विकास गम्भीर को साढ़े ग्यारह बजे इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस की साइबर क्राइम हेल्प लाइन पर कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं मिला। इसके बाद 112 नंबर पर फोन किया। उन्होंने थाने जाने के लिए कहा। इसके बाद व्यापारी कमला नगर थाने पहुंचे। एस ओ ने उन्हें साइबर अपराध सेल में भेज दिया। कमला नगर थाना साइबर अपराध सेल के पुलिस कर्मचारियों ने टरकाने की कोशिश की लेकिन बहस के बाद उनकी रिपोर्ट लिखी गई। इस दौरान तीन घंटे का समय लग गया। इतने समय में उनके कुछ रिश्तेदारों ने साइबर अपराधियों को रुपए भी भेज दिए। उनके पास रिश्तेदारों और मिलने वालों के लगातार फोन आते रहे। पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई शहरों से फोन आए लेकिन कुछ रिश्तेदारों ने अपराधियों के झांसे में और पैसे डाल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *