आगरा, 1 अक्टूबर। विगत 19 वर्षो से जनपद आगरा में स्कूली बच्चों को खेल कूद के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराने का काम कर रहे मून ओलम्पिक द्वारा रविवार को मून स्कूल ओलम्पिक के 17वें आयोजन का कर्टेन रेजर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। करनल ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने टीशर्ट कैप मेस कॉर्ट और गेम्स का एंथम लॉच किया।वहीं इस आयोजन के दौरान अतिथि और मुख्य अतिथियों सहित शहर की तमाम स्कूल और समाज सेवा के क्षेत्र से संबधित हस्तियां मौजूद रही। इस आयोजन के अवसर पर विद्यालय के सभागार में मौजूद अतिथियों ने मून स्कूल ओलम्पिक के इस सफर की जमकर सराहना की।