पहलगाम हमले में मृत सैलानियों को संस्कृति कर्मी, साहित्यकार एवं पर्यटन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ग्रांड होटल में श्रद्धांजलि दी

Press Release उत्तर प्रदेश
ग्रांड होटल में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते साहित्यकार अरुण डंग।

आगरा। पहलगाम में  हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आगरा के संस्कृति कर्मी साहित्यकार एवं पर्यटन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रांड होटल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा का आरंभ 2 मिनट मौन धारण कर मृतकों को  श्रद्धांजलि से हुआ ।
सभा में अनिल शर्मा ने कहा यह बहुत कठिन वक्त है और हमें संयम से काम लेना चाहिए। डॉक्टर डी वी शर्मा ने कहा आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त निर्णय लिया जाना चाहिए। इसके उपरांत सुधीर नारायण और साथियों के द्वारा 11 मिनट का गायत्री मंत्र जाप किया गया ।पूर्व सैनिक हरीश भदोरिया ने कहा आज कायरों ने फिर निर्दोषों को मारा है ।
टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना का कहना था कि पर्यटन के लिए लोग जाते हैं तो अपना मन अच्छा करने के लिए जाते हैं उन पर हमला बहुत ही कायराना हरकत है।
टूरिज्म गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष देवाशीष भौमिक ने कहा इस मौके पर हम सबको एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए ताकि माहौल खराब ना हो। टूरिज्म क्षेत्र पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और सरकार इसका करारा जवाब देगी। डी जी सी अशोक चौबे ने कहा, अब सभी की निगाहें भारत सरकार की ओर लगी हुई हैं। हम सबको जाति भाषा धर्म से उठकर के एक राष्ट्रीय व्यक्ति के रूप में भारत सरकार के साथ होना चाहिए ।हेमा शर्मा ने कहा आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता ।टूरिज्म गिल्ड के सचिव राजेश शर्मा ने कहा पहली बार अटैक हुआ है पहलगाम पर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ ।सरकार से उम्मीद है कि वह करारा जवाब देगी। गजेंद्र सिंह , अंकिता श्रीवास्तव ,महेश धाकड़ और अनुराग शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ग्रांड होटल के डायरेक्टर एवं साहित्यकार अरुण डंग ने कहा कि सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र अगर कोई है तो वह पर्यटन है और इस बार क्रूरता की हद पार की गई है ।कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् की प्रस्तुति सुधीर नारायण व साथी कलाकारों द्वारा की गई। संचालन सुशील सरित ने किया ।इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा ,देव शर्मा, संजीव शर्मा ,सोनाली शर्मा और शुभाशीष गांगुली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *