आगरा, 19 अगस्त। सिंधी सेंट्रल पंचायत की तरफ से चालिहा के मौके पर रामलाल वृद्ध आश्रम पर 20 अगस्त को सांयकाल 5.30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। वहीं स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में चालिहा की विशेष पूजा-अर्चना भी होगी। बहराणा ज्योति विसर्जन होगा। आश्रमवासियों के साथ सहभोज भी किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सिंधी सैंट्रल पंचायत, आगरा मेघराज दियालानी ने दी।
–
।