आगरा। खेल निदेशालय,उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 26 जनवरी, 2026 को ‘‘गणतन्त्र दिवस’’ के उपलक्ष में 05 कि0मी0 क्रास-कंट्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन ओपन पुरूष एवं महिला वर्ग में कराया जायेगा। दौड प्रातः 7.00 बजे स्टेडियम के सदर बाजार मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुये नन्द चैराहा, आयुक्त निवास, होटल क्लार्कशीराज होते हुये लाल बहादुर शास्त्री चैराहे से मुडकर माल रोड होते हुए मुख्य डाकघर से मुड़कर सौदागर लाइन चैकी से मुड़कर मुडकर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के सदर बाजार मुख्य द्वार पर दौड़ सम्पन्न होगी।
क्रास कंट्र्ी दौड में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना निःशुल्क पंजीकरण क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्टेडियम, आगरा में दिनांक 26 जनवरी, 2026 की प्रातः 6.00 बजे तक करा सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को आर्कषक पुरस्कार दिये जायेंगे।
