स्लम बस्ती में बच्चों संग दीपावली मना कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 28 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा आज सोमवार को नगला छउआ ईदगाह स्थित पार्क में स्लम बस्ती के लोगों के साथ दीपोत्सव मनाया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों को स्वच्छता पर आधारित कामिक्स का वितरण भी किया गया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल व पार्षद गणों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण ये बात थी कि नगर निगम के 5 आर सेंटर द्वारा डेकोरेट कर तैयार किये गये पुराने दीपकों को जलवाया गया। बच्चों को बताया गया कि कोई भी वस्तु बेकार नहीं होती है। रुप बदलकर हम निष्प्रयोज्य वस्तु कोे फिर से उपयोगी बना सकते हैं।
रंग बिरंगी लाइटों से पार्क में सजाये गये भव्य पंडाल में नगर निगम के अधिकारियों ने स्वयं लोगों के साथ दीप जलाकर दीपावली मनाई। कार्यक्रम के दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों से सेगरीगेशन, गीला व सूखा कूड़ा और डस्टविन के विषय में सवाल पूछे गयेे। सही जबाव देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को स्वच्छता के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि वे अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में किस प्रकार से अपना योगदान दे सकते हैं। स्वच्छता पर डिस्कशन करते हुए बताया गया कि घरों से निकलने वाले कूड़े को सार्वजनिक स्थलों पर न फेंक कर कूड़ा कलेक्शन को आनेे वाली गाड़ियों को ही दें। सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग डस्टविन में रखें। जहां तक संभव हो धुएं वाले पटाखों को जलाने से परहेज करें जिससे वायु प्रदूषण न हो। ग्रीन पटाखों का उपयोग करें। एकल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। सामान आदि लाने के लिए प्लास्टिक की थैली के बजाय कपड़े का प्रयोग में लाएं। इससे पूर्व निगम कर्मियों ने ढोल नगाड़ों के साथ आसपास के क्षेत्र में पेठा मेस्कॉट के साथ रैली निकालकर लोगों को मेले में आने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों की वीडियो दिखाकर की गई।


—-स्लम हॉट लगाकर बनते जूते और कपड़े—–

आयोजन स्थल पर स्लम हॉट लगाकर वहां के निवासियों को कपड़े जूते और खिलौने के अलावा फाइव आर केंद्र द्वारा सजाए गए पुराने दीपक, धूप के कोन ,कपड़े के थैले भी बांटे गए।

—–कार्यक्रम के दौरान यह लोग रहे उपस्थित—–
*”कार्यक्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, एस एफआई लकी शर्मा, राघवेंद्र, संजीव उपाध्याय, सुदेश यादव, मुकेश यादव , जेड एस ओ महेंद्र सिंह के अलावा वार्ड 39 से सभासद मंगल सिंह वार्ड 9 से किशोर जी नागर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *