सफाई मित्रों को बीमा योजनाओं से करें आच्छादित

Press Release उत्तर प्रदेश
बैठक का संबोधित करते अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं उपस्थित जेडएसओ व एसएफआई

आगरा। नगर अयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगरनिगम कार्यकारिणी हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी सफाई मित्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं बीमा योजनाओं से आच्छादित कर उनका लाभ दिलाया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 436 सालाना जमा कर 200000 रुपएऔर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा येाजना के लिए कोई भी कर्मचारी मात्र बीस रुपये सालाना जमा कर आकस्मिक परिस्थितियों में तीन लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना का लाभ भी कर्मचारी मात्र कुछ रुपये सालाना जमा कर सेवानिवृत्ति के उपरांत कम से कम पांच हजार रुपये पेंशन के रुप में प्राप्त कर सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की।

—जलभराव के चिंहित विन्दुओं पर रखें विशेष नजर—-
उन्होंने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनजर सभी सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखें। उन्होंने कहा कि सभी एस एफआई सुनिश्चित करें कि सभी स्ट्रीट वेंडर डस्टबिन अवश्य रखें।गीले सूखे कूड़े के लिए अलग अलग डस्टविन रखवाईं जाएं । ऐसा न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। बरसात के समय होने वाले जलभराव को रोकने के लिए कर्मचारी अलर्ट रहें। जलभराव के चिन्हित विंदुओं पर विशेष नगर रखी जाए। नाले और नालियों पर कूड़ा आदि रोकने के लिए लगाई जालियों की नियमित सफाई करते रहें जिससे बरसात होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। बरसात के समय सभी कर्मचारी कंट्रोल रुम के संपर्क में रहें क्योंकि यहीं पर सबसे पहले इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त होती हैं। बैठक के दौरान सभी जेडएसओ, सीएएसएफआई और एसएफआई भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *