आगरा की समस्त विधानसभाओं की कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़ व नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा तथा 106-जलेसर (अ0जा0) की कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में 04 जून को प्रातः 08 बजे से होगी मतगणना।
आगरा.14.05.2024/जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निग आफिसर, 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भानु चन्द्र गोस्वामी ने समस्त उम्मीदवारों व उनके चुनाव एजेंटों को सूचित किया है कि निर्वाचन आचरण नियम, 1961 के नियम 51 के अनुसरण में लोक सभा क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव (जब गिनती एक से अधिक स्थानों पर होती है)। उक्त के क्रम में उन्होंने अवगत कराया है कि लोक सभा क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा 90-आगरा ग्रामीण (अ0जा0), 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद एवं 94-बाह हेतु डाक मत पत्रों की गिनती व मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान के परिणामों को दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़ में एकत्रित किया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर, 18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीमती प्रतिभा सिंह ने समस्त उम्मीदवारों व उनके चुनाव एजेंटों को सूचित किया है कि निर्वाचन आचरण नियम, 1961 के नियम 51 के अनुसरण में लोक सभा क्षेत्र 18-आगरा(अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव (जब गिनती एक से अधिक स्थानों पर होती है)। उक्त के क्रम में उन्होंने अवगत कराया है कि लोक सभा क्षेत्र 18-आगरा(अ0जा0) के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ0जा0), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर के लिए डाक मत पत्रों की गिनती व मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान के परिणामों को दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा में तथा 106-जलेसर (अ0जा0) हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान की गणना दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से की जायेगी और डाक मत पत्रों की गिनती व मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान के परिणामों को दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा में एकत्रित किया जायेगा।