प्रथम फेज की काउन्सिलिंग हेतु समय सारणी जारी, राजकीय एवं अनुदानित संस्थाओं में सीट आवंटन के पश्चात अभ्यर्थियों को सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क निर्धारित तिथियों में पोर्टल के माध्यम से करना होगा जमा।
आगरा.11.07.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान डा. एसएच अब्बास ने अवगत कराया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा जनपद में स्थापित्त बीटीई के नियंत्रणाधीन समस्त राजकीय/अनुदानित एवं निजी पोलीटेकनिक में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यकमों में दाखिले के लिये प्रथम फेज की मैन काउन्सिलिंग सिड्यूल (01 से 03 चक्र) में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की समय सारणी काउन्सिलिंग द्वारा दिनांक 12 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक जारी की गयी है। काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपने लागगिन आई०डी० एवं पासवर्ड के द्वारा पोर्टल रममबनचण्ंकउपेपवदेण्दपबण्पद पर लागिन करते हुये अध्ययन हेतु चयनित संस्था/पाठयक्रम के विकल्पों को अधिकाधिक संख्या में पोर्टल पर प्रविष्टि किया जा सकेगा। यदि कोई अभ्यर्थी अपनी लागिन आई०डी० अथवा पासवर्ड भूल गया है तो वह पोर्टल पर उपलब्ध फारगेट पासवर्ड का चयन कर पासवर्ड रीसेट कर सकता है अथवा परिषद के हेल्पलाईन नम्बर पर अथवा जनपद में स्थापित सहायता केन्द्र पर सम्पर्क कर सकता है। जनपद में राजकीय चर्म संस्थान, गुनिहाई, आगरा, (फोन नं00562-2281104) राजकीय पोलीटेकनिक, मनकेडा आगरा (फोन नं09368832636) एवं राजा बलवन्त सिंह पोलीटेकनिक बिचपुरी, आगरा (फोन नं० 9319370276) को सहायता केन्द्र बनाया गया है। काउन्सिलिंग के समस्त चरण आनलाइन होंगें। काउन्सिलिंग के समस्त चरणों की प्रकिया के आधार पर निम्नांकित दो भागों में विभक्त किया गया, जिसमें मुख्य काउन्सिलिंग प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उत्तर प्रदेश राज्य के अभ्यर्थियों अथवा ऐसे अभ्यार्थी जो (अन्य राज्य के मूल निवासी है, किन्तु उन्होनें अर्हकारी परीक्षा उत्तर प्रदेश में उत्तीर्ण की हो अथवा ऐसे केन्द्र सरकार के कर्मचारी जिनका कार्यालय उत्तर प्रदेश में स्थिति हो, उनकी सन्ताने) तथा विशेष काउन्सिलिंग (प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उत्तर प्रदेश राज्य के रूप में चिन्हित मुख्य काउन्सिलिंग में वर्णित अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रवेश में सम्मिलित अन्य राज्य के अभ्यर्थियों हेतु)। मुख्य काउन्सिलिंग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण, विशेष काउन्सिलिंग चतुर्थ चरण से अन्तिम चरण तक पूर्ण की जायेगी।
प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान डा0 एस0एच0 अब्बास ने आगे यह भी अवगत कराया है कि अभ्यर्थियों को आवंटित सीट स्वतः फीज होगी। राजकीय एवं अनुदानित संस्थाओं में सीट आवंटन के पश्चात अभ्यर्थियों को सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क रु0 3000 एवं रू0 250 काउन्सिलिंग शुल्क अर्थात कुल रु0 3250 ऑनलाइन जमा करते हुये सहायता केन्द्रों के माध्यम से अभिलेख सत्यापित कराकर शेष शिक्षण शुल्क काउन्सिलिंग शिड्यूल के अनुसार निर्धारित तिथियों में पोर्टल के माध्यम से जमा करना होगा। तत्पश्चात अभ्यर्थी द्वारा औपबन्धिक एडमिशन पत्र डाउनलोड करना होगा। अभ्यर्थी मुख्य एवं विशेष काउन्सिलिंग के प्रत्येक चरण में उपलब्ध करायी गयी सीट विड्राल की आनलाइन सुविधा के अन्तर्गत सीट एक्सेपटेन्स फीस वापसी का विकल्प चुन सकेंगे। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर दी है, परन्तु उक्त चरण की निर्धारित तिथि तक अभिलेख सत्यापित नहीं कराये है, का संस्था/पाठयक्रम का आवंटन स्वतः निरस्त हो जायेगा तथा यह सीट अगले चरण के लिये सीट मैट्रिक्स में जुड जायेगी तथा सीट एक्सेप्टेंस फीस वापस नहीं होगी। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी आगामी चरणों में प्रतिभाग करने हेतु अनर्ह होगा। तदनुसार विड्राल विकल्प चयन करने की स्थिति में यह धनराशि अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश हेतु जिस बैंक खाते से जमा भुगतान की गयी है, उसी बैंक खाते में आनलाइन अन्तरित/रिफण्ड की जायेगी एवं अन्य किसी भी बैंक खाते के विवरण पर विचार नहीं किया जायेगा, वापसी की पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। आवंटित संस्था में प्रवेश लेने पर अवशेष शिक्षण शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी मुख्य एवं विशेष काउन्सिलिंग के अन्तिम चरण में प्रवेश की निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात दो दिन के अन्दर सीट एक्सेप्टेन्स फीस एवं शिक्षण शुल्क की वापसी हेतु आनलाइन सीट विड्राल के विकल्प को चयन काउन्सिलिंग शिड्यूल में निर्धारित तिथियों में कर सकेंगे। परिषद को प्राप्त सीट एक्सेप्टेंस शुल्क की राशि परिषद द्वारा तथा अवशेष शिक्षण शुल्क की वापसी अभ्यर्थी की प्रवेशित संस्था के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्राप्त होगी। जनपद में स्थापित राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं के इंजी0/फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश आवंटन केवल ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग के माध्यम से योग्यताक्रम के अनुसार ही सम्भव होगा। प्रवेश का कोई अन्य माध्यम उपलब्ध/मान्य नहीं होगा। मुख्य चरण की काउन्सिलिंग के पश्चात प्रवेशित अभ्यर्थी अपनी आवंटित संस्था में अंतिम तिथि 20.08.2024 तक अथवा इससे पूर्व अनिवार्य रूप से रिर्पोटिंग (उपस्थिति) दर्ज कराना सुनिश्चित करें।