आगरा कालेज में काउंसलिंग सेल बनेगा, चिकित्सा परामर्श को होगी डाक्टर की नियुक्ति

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई आगरा काॅलेज प्रबंध समिति की बैठक

आगरा. 23.07.2025. आयुक्त कार्यालय स्थित लघु सभागार में आगरा काॅलेज प्रबंध समिति की बैठक मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित काॅलेज प्राचार्य डाॅ चित्र कुमार गौतम द्वारा कार्य सूची प्रस्तुत की गयी। सर्वप्रथम अन्य अनुदानित महाविद्यालयों से आगरा काॅलेज, आगरा में एकल स्थानान्तरण हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार कर उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। कुल 9 अभ्यर्थियों की अर्हताएं एवं रिक्त पदों पर रोस्टर श्रेणी के सापेक्ष अनापत्ति दिए जाने पर चर्चा की गयी। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि शासन की अधिसूचना एवं नियमावली के अनुसार ही प्रक्रिया पूरी की जाए, साथ ही सभी अभ्यर्थियों के उनके द्वारा अपने मूल महाविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही आगरा काॅलेज द्वारा उन्हें एकल स्थानान्तरण हेतु अनापत्ति प्रदान की जाए।

भौतिक विज्ञान के शिक्षक डाॅ आनन्द पाण्डेय के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया गया। उनके खिलाफ फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने के आरोप हैं। अवगत कराया गया कि वर्तमान में शिक्षक डाॅ पाण्डेय काॅलेज नहीं आ रहे हैं, बिना कारण बताये लंबे समय से वे अवकाश पर हैं। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद उनके द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया है। वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जा चुकी है। इस पर मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि उक्त शिक्षक के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार कर उन्हें भेजा जाए। नियत अवधि में जबाव प्राप्त नहीं होने पर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए।

आगरा काॅलेज में विभिन्न विभागों में अनुदानित पाठ्यक्रमों में नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के फलस्वरूप उनके स्थायीकरण किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। आगरा काॅलेज से कार्यमुक्त शिक्षक डाॅ ओम प्रकाश राय एवं डाॅ विजय कुमार सिंह, प्राचार्य नारायण काॅलेज, शिकोहाबाद को विशेष अवकाश प्रदान किए जाने से संबधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।

आगरा काॅलेज में निष्प्रयोजन सामग्री के निस्तारण की अनुमति का प्रस्ताव रखा गया। स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देश दिए गये कि गठित समिति के निर्देशन में ही निष्प्रयोग सामग्री की नीलामी की जाए। जेम पोर्टल पर भी इसका टेंडर निकाला जाए। आगरा काॅलेज परिसर में कराए जाने वाले जीर्णोद्धार कार्य हेतु निविदा निकाले जाने के प्रस्ताव पर आयुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देश दिए गये कि शासनादेश अनुमन्य राशि/व्यय राशि सीमा तक ही समुचित प्रक्रिया एवं दस्तावेज संबंधी सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए ही निविदा निकाली जाए।

आगरा काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए चिकित्सीय परामर्श की सुविधा हेतु एक अर्ह चिकित्सक की संविदा पर नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए अर्ह चिकित्सक की नियुक्ति करने के साथ ही छात्रों की काउंसलिंग हेतु अलग से एक काउंसलिंग सेल बनाए जाने के भी निर्देश दिए। काउंसलिंग हेतु मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ पूनम को नामित किया गया।

काॅलेज में पाठ्यक्रमों में अभिवर्धन को ध्यान में रखते हुए स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत एमबीए, एमसीए, बीएससी कम्यूटर सांइस, स्नातक व स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमए समाज शास्त्र, स्नातक व स्नातकोत्तर गृह विज्ञान और स्नातकोत्तर संगीत विभाग के पाठ्यक्रमों को आरम्भ करने हेतु सम्बद्धता प्रक्रिया को आरम्भ किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। विस्तृत चर्चा के बाद आयुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देश दिए गये कि विद्यार्थियों की मांग और अभिरूचि को ध्यान में रखकर ही उपरोक्त पाठ्यक्रमों का अभिवर्धन किया जाए। काॅलेज में एमएसडब्लू का भी पाठ्यक्रम शुरू कराया जाए। इसके अलावा आगरा काॅलेज से सबंधित विवादों में पैरवी, विधिक खर्च आदि मदों में अनुमत राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल प्रशान्त तिवारी , काॅलेज प्राचार्य चित्र कुमार गौतम , शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में प्रो. मृणाल शर्मा, प्रो. जयश्री भारद्वाज,  राजेश कुमार शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *