आगरा । कमला नगर वार्ड 94 के पार्षद प्रदीप अग्रवाल के अपने नगर निगम के पार्षद के रूप में 19 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय जनता ने उनके कार्यालय पर जाकर माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नटराज पुरम समिति के अध्यक्ष कौशल शर्मा, शोभित शर्मा, युवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष शेलू गौतम, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, रवि अग्रवाल, अमृत मखीजा, बोले पहलवान,कमल राठौर, अंशुल जैन, अरुण जैन, शिशु पाल वर्मा ,संचित बंसल ,चाल शोभराज गुप्ता , कमल राठौर,आदि मौजूद रहे।
