आगरा, 14 जून।आर बी एस डिग्री कॉलेज के तत्वावधान मे चल रहे क्रिकेट शिविर मे स्वर्गीय अवधेश चंद्र चतुर्वेदि स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कॉस्मोस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर मे सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। जिसमे अमित गर्ग ने 46 और अमन वर्मा ने 28 रन बनाए। आर बी एस कैंप की तरफ से अनुपम और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में आर बी एस की टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। जिसमे कुलदीप ने 30 और साहिल ने 19 रन बनाए।मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॉस्मोस के अमित गर्ग को विनय शर्मा ने दिया । दूसरे सेमीफाइनल मे स्प्रिंगडल अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जिसमे ओम ने 37 और अमित ने 31 रन बनाए। आर बी एस इंटर कॉलेज क्रिकेट अकादमी की तरफ से जीतू, वंश और लक्ष्य ने 2 -2 विकेट लिए। जवाब मे आर बी एस अकादमी ने 17.4 ओवर मे 7 विकेट खोकर 158 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत फाइनल मे जगह बनाई।आर बी एस की तरफ से जीतू ने शानदार नाबाद 68 रन तथा आदित्य ने 20 रन बनाए। स्प्रिंगडल की ओर से देव ने 4 और विकास ने 2 विकेट लिए। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतू कश्यप को वरिष्ठ क्रिकेटर शिवेंद्र यादव ने दिया। प्रतियोगिता के संयोजक सी ए गौरव चतुर्वेदि की सूचना अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कॉस्मॉस अकादमी बनाम आर बी एस इंटर कॉलेज क्रिकेट अकादमी के मध्य रविवार 18 जून को खेला जाएगा । आयोजन सचिव डॉ निशात हुसैन की सूचना अनुसार फाइनल मुकाबला सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमे समय से पहुँचे। इस अवसर पर सी ए गौरव चारुर्वेदी, अफसर हुसैन, शिवेंद्र यादव, बलदेव भटनागर, अलाउद्दीन, उपस्थित थे।