—–छत्ता जोन और कारगिल चौराहे पर प्रवर्तन टीम की कार्रवाई, दुकानदारों में हड़कंप
आगरा। प्रतिबंधित पॉलिथिन और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का सख्त रुख जारी है। बुधवार को प्रवर्तन टीम ने छत्ता जोन के दरेसी, बेलनगंज और कारगिल चौराहे के आसपास अभियान चलाते हुए कई दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 34,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
छत्ता जोन में चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व जोनल सैनिटरी ऑफिसर आशुतोष वर्मा ने किया, जबकि कारगिल चौराहे के क्षेत्र में एस एफआई प्रदीप गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने दुकानों पर रखे प्रतिबंधित पॉलिथिन बैग्स को जब्त किया और सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाया। अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग करते या सड़क किनारे अतिक्रमण करते पकड़े गए तो कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
