आगरा। स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर निगम ने शहर में गंदगी फैलाने वालों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। किशोरपुरा-जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के निकट शराब के ठेके के पास कुछ दुकानदारों द्वारा शराब पीने वालों को प्लास्टिक के गिलास बेचे जा रहे थे। शराब पीने के बाद शराबी इन गिलासों को सड़कों पर फेंककर क्षेत्र में गंदगी फैला रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम की एस.एफ.आई. प्रदीप गौतम ने टीम समेत मौके पर पहुंचकर जांच की। मामला सही पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया। निगम टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गतिविधि दोबारा पाए जाने पर दुकानें सील की जाएंगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:—–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि कि “शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। शराब के ठेकों के आसपास गंदगी फैलाने या प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां तुरंत दंडात्मक कार्रवाई होगी।”