
आगरा। देवरी रोड स्थित मंगल बाजार में सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर बैठे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। सड़क किनारे और मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले व अस्थायी दुकानों के कारण क्षेत्र में लगातार यातायात बाधित हो रहा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियान चलाया और सड़क पर लगाए गए अतिक्रमण को हटवाया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे भविष्य में सड़क पर दुकान न लगाएं, अन्यथा जुर्माना एवं सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि मंगल बाजार में सड़क पर दुकानों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। एंबुलेंस, स्कूली वाहन और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही थी। इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान निगम कर्मियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें तथा नगर निगम के नियमों का पालन करें। नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, जिससे सड़कें अतिक्रमण मुक्त रह सकें और यातायात व्यवस्था बेहतर हो।
