आईजीआरएस शिकायत पर हरकत में आया प्रशासन, दुकानदारों में मचा हड़कंप रहा
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरुद्वारा के सामने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों और फुटपाथों पर रखे गए कबाड़ वाहनों और गाड़ियों के केबिन जब्त कर लिए। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आनन-फानन में अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सड़कों और फुटपाथों पर पुराने वाहन, केबिन और कबाड़ रखे जाने से आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर नागरिक हिमांशु सिंह द्वारा नगर निगम प्रशासन को आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने सड़क और फुटपाथों से कबाड़ हटवाया और कई पुराने वाहन व केबिन जब्त कर लिए। अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से कब्जा या सामान रखने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी स्थिति मिलने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध चालान और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कार्रवाई के बाद मार्ग पूरी तरह से साफ हो गया और आवागमन सामान्य रूप से शुरू हो गया।