
आगरा। जीवनी मंडी चौराहे पर खाटूश्यामजी मंदिर के निकट सड़क किनारे और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर बैंच और मेज लगाकर फूल ,माला व प्रसाद बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों की बैंच और मेज जब्त कर ली गईं।
नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए, जबकि कुछ दुकानदारों ने मौके पर ही विरोध भी जताया। हालांकि निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्ग और फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क किनारे और फुटपाथ पर इन दुकानदारों द्वारा बैंच-मेज लगाकर दुकानें संचालित करने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। साथ ही अतिक्रमण के कारण गंदगी फैल रही थी और नालियों की नियमित सफाई भी नहीं हो पा रही थी, जिससे बारिश के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा फुटपाथ या सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
