टिन शेड, होर्डिंग और बैनर हटे, प्रवर्तन दल से कई जगह हुई नोकझोंक
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को बोदला चौराहे से बिचपुरी मार्ग तक अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। ज़ोनल अधिकारी चंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान में प्रवर्तन दल ने सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा जमाए अवैध निर्माणों को हटाया।
अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों के आगे बढ़ाए गए टिन शेड, अवैध होर्डिंग, बैनर और बोर्ड हटाए गए। निगम अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही थी।
कार्यवाही के दौरान कई स्थानों पर प्रवर्तन दल और दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी से स्थिति जल्द ही नियंत्रित कर ली गई। अधिकारियों ने साफ किया कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बार-बार चेतावनी के बाद भी कब्जा हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी नियमित रूप से ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाएंगे।