——- संभव दिवस के दौरान किसान नेता की शिकायत पर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को दिए कार्यवाही के निर्देश
—- मुख्य अभियंता ने दिए निर्माण ध्वस्त कर पुनः निर्माण कराने के आदेश
आगरा। घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्य अभियंता (निर्माण) बी.एल. गुप्ता ने संबंधित ठेकेदार पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने की संस्तुति नगर आयुक्त से करते हुए अब तक हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर पुनः निर्माण कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह कार्रवाई मंगलवार को आयोजित संभव दिवस के दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आगरा मंडल अध्यक्ष विपिन यादव की शिकायत पर की गई। किसान नेता ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया था कि छलेसर बूचड़खाना से यमुना की ओर किये जा रहे नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। शिकायत के अनुसार निर्माण में पीली ईंट और सीमेंट की जगह बालू का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है।
नगर आयुक्त ने मौके पर ही मुख्य अभियंता को कार्रवाई कर जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने और घटिया कार्य ध्वस्त कर नया निर्माण कराने का आदेश जारी हुआ। किसान नेता ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की। संभव दिवस के अवसर पर आधा दर्जन से अधिक फरियादी भी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।