आगरा, 2 दिसंबर। विकास कार्यों को लेकर नगर निगम सभागार में आज एक बैठक का अयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने की जबकि नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसमें ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित ठेकेदारों को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ने 15 वें वित्त के कार्यों को जल्द से जल्द चालू करने और चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समायावधी में पूरा करने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने कहा कि विकास के कार्य जनता की परेशानी के बजाय उनकी सुविधा का सबब बनें इस बात का ठेकेदार ध्यान रखें। निर्माण कार्य के दौरान वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन नेट का इस्तेमाल करने के साथ पानी के टेंकर भी रखे जाएं। निर्माण के दौरान लगातार पानी का डिड़काव होने से वायु प्रदूषण का कारण बनने वाली धूल नहीं उड़ेगी। विभागीय अभियंता विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें जिससे बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कार्य के उपरांत सीएंडडी वेस्ट को उठाने का विशेष ख्याल रखा जाए। सीएंडडी वेस्ट को कार्य समाप्त होने के साथ साथ ही उठवा लिया जाए जिससे जनता को परेशानी न हो। 15 वें वित्त से होने वाले बड़े कार्यो को लेकर नगरायुक्त ने आर्किटेक्ट ओर कंसलटेंट से भी ऑन लाइन वार्ता की।
बैठक में आये ठेकेदारों ने भी ज्ञापन देकर इस दौरान अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। उनका कहना था कि समय पर पेमेंट न होने से कार्य प्रभावित होता है। अतः कार्य के दौरान उनकों थोड़ा थोड़ा भुगतान होता रहना चाहिए। भुगतान संबंधी फाइलों के लंबे समय तक लटके रहने और जनकपुरी के कार्यों का भुगतान अभी तक न होने और समय से पत्रावली स्वीकृत न होने की भी शिकायत ठेकेदारों के द्वारा की गई। ठेकेदारों की समस्याओं को सुनने के बाद नगरायुक्त ने वर्क आर्डर होने के उपरांत ठेकेदारों को रनिंग पेमेंट करने, प्लांटेशन का कार्य साइडपटरी के साथ ही परफोरेट टाइल्स का प्रयोग करने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये।
—पहलीबार साइड पटरी के साथ साथ प्लांटेशन—
नगर निगम द्वारा पहली बार साइड पटरी के कार्य के साथ -साथ जगह जगह प्लांटेशन का कार्य व परफोरेट टाइल्स का प्रयोग किये जाने को प्राथमिकता दी जा रही है। निर्देश दिये गये हैं कि इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समयावधि पूर्ण कराया जाए। बैठक के दौरान सभी विभागीय अभियंताओं के अलावा पांच दर्जन से अधिक ठेकेदार भी उपस्थित थे।