—कई स्थानों पर बनने के दो तीन सालों में रोड क्षतिग्रस्त और बैठने की शिकायतों पर नगर आयुक्त गंभीर
——भीम नगरी समारोह के लिए होने वाले कार्यों का लगातार निरीक्षण करते रहें अभियंता
आगरा। पिछले दो तीन सालों के दौरान खराब हुईं मॉडल रोड को ठीक न कराने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर उसकी धरोहर राशि को जब्त कर लिए जाने के निर्देश नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल मुख्य अभियंता को दिए हैं। नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में चारों जोन के सहायक और अवर अभियंता भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। पिछले दो तीन वर्ष में जो भी मॉडल रोड बनाई गयीं हैं और वे कहीं से भी क्षतिग्रस्त या बैठ गईं हैं तो संबंधित ठेकेदार उसे तुरंत सही कराये। सभी जेई और एई इस पर नजर रखें कि ठेकेदार के द्वारा सड़कों को सही कराया भी जा रहा है या नहीं। अगर अभियंता स्तर से इस कार्य में लापरवाही का पता चलता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गत दिवस ही निरीक्षण के दौरान सड़क पटरी खराब मिलने पर ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि तमाम कार्य ऐसे हैं जिनके ठेके हुए कई माह गुजर चुके हैं लेकिन ठेकेदार काम शुरु नहीं करा रहे हैं। ऐसे कार्यों को सूचीबद्ध करा कर जल्द से जल्द काम शुरु कराया जाए। कार्य के दौरान एनजीटी के मानकों का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। निर्माण सामग्री बालू आदि पर पानी का छिड़काव, ग्रीन नेट का उपयोग आदि का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार कार्य के उपरांत सी0एंड0डी0 वेस्ट का तत्काल उठान कराएं।
इस दौरान मुख्य अभियंता ने बताया कि भीम नगरी आयोजन समारोह के लिए जो 22 काम स्वीकृत किए गए हैं उनमें से दो पूरे हो चुके हैं और 10 पर काम चल रहा है शेष कार्य के टेंडर खुल गये हैं जल्द ही इनके काम भी शुरू करा दिए जाएंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन मॉडल रोड के बीच में बिजली के पोल आदि आ रहे हैं उसके लिए डीवीवीएनएल और टोरेंट पावर के अधिकारियों को पत्र लिखा जाए। शहर में जहां भी जलभराव वाले पॉइंट है और जहां नलों की मरम्मत होनी है उन पर अभी से काम शुरू कर दिया जाए। इस दौरान अभियंताओं और ठेकेदारों को थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोल की टीम के साथ किस प्रकार से सामंजस्य स्थापित करना है उसके बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बी एल गुप्ता, अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार श्रीवास्तव के अलावा चारों जोन के सहायक व अवर अभियंता भी उपस्थित रहे।