अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर करें सम्पर्क।
आगरा-23.09.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेन्टर, आयरन बेन्डिंग, सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग के निर्माण श्रमिकां को इजराइलन भेजा जाना है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इजराइल जाने के इच्छुक एसे निर्माण श्रमिक, जिनकी उम्र 25 से 45 वर्ष हो, कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट हो, संबन्धित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव हो तथा इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो वह सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करा सकते है। इस संबन्ध में अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर सम्पर्क किया जा सकता है।