आगरा। नगला माकरोल, रोहता बाग, इटौरा, नगला पदमा, सराय मलूक चंद का नाला निर्माण कार्य होगा ओर सड़क निर्माण बरसात के बाद होगा। ये कहना है कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य का। उन्होंने आज शाम क्षेत्र का दौरा करने के बाद यह घोषणा की।
आज शाम 6/बजे कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य उनके पुत्र अभिनव, प्रतिनिधि यशपाल राणा, किसान नेता श्याम सिंह चाहर, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसडीम सदर संजीव राजपूत ,डीपीआरओ मनीष कुमार, बरौली अहीर ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह काका , ब्लॉक प्रमुख अकोला राजू भैया , इटोरा प्रधान गौरव बागोर, भांडई प्रधान जोगिंदर सिंह रोहता प्रधान दशरथ सिंह, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह , लोकदल नेता महेश कुमार, समाजसेवी चाकन लाल, सुरेंद्र सिंह कुलदीप सिंह, देवेंद्र रावत ,रामू चौधरी ,सुनील कुमार, वासुदेव कुशवाहा ,डॉक्टर उदय मथुरिया सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा मेरे क्षेत्र में कोई भी ग्राम वासी परेशानी में नहीं देख सकती ।बरसात से जो परेशानियां पैदा हुई है बिना नाले के, उसकी तत्काल प्रभाव से डीपीआर तैयार हो रही है। उसको शासन से मंजूरी दिलाकर तत्काल प्रभाव से काम शुरू करा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को आश्वासन किया डीपीआर 5 दिन में तैयार हो जाएगी । नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लगे हुए हैं। इसमें लगभग लगा 104 करोड रुपए के लगभग लागात आ रही है। नाला 14/किलो मीटर का है।डीपीआर तैयार होते ही एक प्रतिलिपि कैबिनेट मंत्री को दी जाएगी ।दूसरी प्रतिलिपि किसान नेता श्याम सिंह चाहर को दी जाएगी। जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे रोड पर कहीं भी बरसात का पानी नहीं भरेगा । तत्काल प्रभाव से पानी निकाला जाएगा ।यह आदेश जिलाधिकारी ने डीपीआरओ मनीष कुमार और बीडीओ बरौली अहीर को दिए। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा। कि इतने बड़े प्रोजेक्ट की डीपीआर नाले ओर सड़क तैयार कराकर काम शुरू करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया है ।वह धन्यवाद के पात्र हैं। आए दिन रोड पर एक्सीडेंट होते हैं ।उनका भी समाधान रोड और नाला बनने से हो जाएगा । पिछले चार साल से जनता परेशान है। उस का समाधान जरूरी है । उन्होंने कहा कि जनता ने किसान नेता श्याम सिंह चाहर को समर्थन दिया है उस का आभारी रहूंगा समस्त मीडिया बंधुओं ने जनता की आवाज को बुलंद किया बारम्बार बधाई, शुभकामनाएं।