रामलीला मैदान का कराया जाएगा संरक्षण, प्रवेश द्वार, मंच, ग्रीन रूम, स्टोर, शौचालय निर्माण के कराए जाएंगे कार्य

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

जनपद स्तर पर रामलीला मैदान के सुद्रणीकरण तथा संरक्षण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने हेतु कमेटी का हुआ गठन

आगरा, 17 जुलाई। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक रामलीला मैदान का सुद्रणीकरण तथा संरक्षण की कार्य योजना पर विचार करने हेतु बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि शासन स्तर से जनपद के सबसे प्राचीन रामलीला मैदान को चिन्हित करते हुए रामलीला समिति के सुझाव, सलाह से जिलाधिकारी के माध्यम से सुसंगत प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बैठक में आगरा के प्राचीन रामलीला मैदान,आगरा फोर्ट के संरक्षण तथा सुद्रणीकरण हेतु विचार किया गया। जिसमें सार्वजनिक रामलीला मैदान का सुदृढ़ीकरण तथा संरक्षण हेतु राजस्व अभिलेखों के आधार पर मैदान का चिन्हीकरण कर ,परम्पराओं और मान्यताओं के आधार पर लगभग 6 से 8 फीट ऊँचाई की चहारदीवारी का निर्माण कराए जाने तथा चहारदीवारी पर दोनों ओर रामायण से सम्बंधित म्यूरल बनाये जाने पर सहमति बनी। जिससे पूरा परिसर एक कलात्मक रामायण परिसर के रूप में विकसित किया जा सके। रामलीला मैदान में भव्य प्रवेश द्वार बनाये जाने तथा प्रवेश द्वारों के नामकरण अयोध्या, चित्रकूट,मिथिला, जनकपुर, पंचवटी आदि रखने तथा प्रवेश द्वारों की डिजाइन नाम के अनुरूप बनाए जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया, बैठक में श्री रामलीला कमेटी,आगरा के अध्यक्ष व विधायक  पुरुषोत्तम खंडेलवाल  ने रामलीला पर छोटे-छोटे मंच अयोध्या, लंका, चित्रकूट आदि बनाये जाने,रामलीला मैदान में कलाकारों आदि के लिए ग्रीन रूम, स्टोर रूम तथा शौचालय आदि की व्यवस्था करने,पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफारमर की व्यवस्था भी किए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में प्रस्ताव के आमंत्रण, परीक्षण तथा शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने हेतु एक समिति प्रस्तावित की गई उक्त समिति रामलीला मैदान,आगरा फोर्ट का भौतिक निरीक्षण कर सुसंगत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र शासन को प्रेषित किए जाने का कार्य करेगी।
बैठक में मा. विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल,एसडीएम सदर परीक्षित खटाना, श्री रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  अतुल बंसल,संस्कृति विभाग से रमेश चंद्र, पर्यटन विभाग से अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *