किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत फिर बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती कराया

Politics उत्तर प्रदेश

 

आगरा, 16 जनवरी।किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत गुरुवार की रात फिर खराब हो गयी।  सीएमओ की टीम ने  उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।  इससे पूर्व आज सुबह ही जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर की डाक्टरों ने छुट्टी कर दी। इसके पश्चात वे हॉस्पिटल से सीधे धरना स्थल विकास भवन पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान,कृषि उप निदेशक पुरूषोतम मिश्रा व जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किसान नेता को समझाया।  समस्याओं पर सहमति बनती जा रही है।
29 वें दिन से विकास भवन पर धरना जारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर का अनशन 27 वें दिन जारी रहा। अधिवक्ता अजय चाहर,वरुण कुमार गौतम,अवधेश सोलंकी ने कहा कि  किसान नेता श्याम सिंह चाहर का भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष बेकार नहीं जाएगा। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सहकारी समितियों के 21 गोदामों के निर्माण की सप्लीमेंट्री जाँच का भी पूरा खुलासा कर घोटाले के दोषियों पर एफआईआर व सरकारी धन की वसूली की जाये।
अधिकारियों को साफ शब्दों बता दिया कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करो ।
अधिवक्ता अजय चाहर, चंदवीर सिंह, अतुल सिरोही ,भगत प्रधान, रणवीर सिंह, महेश चाहर , तेजेंद्र सिंह, आनंद सिंह चाहर , पुष्पेंद्र सिंह चाहर , सतेंद्र सिंह गौतम,सत्यपाल धाकरे, कुशल पाल पुंडीर, नौशाद, अजीत सिसोदिया ,किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर, प्रदीप कुमार फौजदार, सुरेंद्र सिंह ,जितेंद्र सिंह, नागेंद्र फौजी,  राजेश कुमार ,राज कुमार ,महताव सिंह चाहर, केबलसिंह बघेल, मनोज कुमार, पूरन सिंह परिहार ,रामू चौधरी, छीतरिया सिंह, रामेश्वर सिंह तोमर, हाकिम सिंह, बांकेलाल , रामप्रकाश चाहर, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र चाहर, नाथूराम, रामनिवास, देशराज सिंह चाहर, राम सिंह ने धरना स्थल पर किसान नेता का हाल चाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *