आगरा, 3 मार्च। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मोदी सरकार द्वारा घरेलू व कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनों ने एमजी रोड पर पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया व कलेक्ट्री में बढ़ी हुई कीमतों को वापिस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसीएम चतुर्थ ऋषि रॉय को दिया।
ज्ञापन में राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं व इसके अतिरिक्त रूस से भी बहुत सस्ता कच्चा तेल देश को मिल रहा है, फिर ऐसी स्थिति में गैस सिलेंडर के दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं।ज्ञापन में कहा गया है कि घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से आम आदमी के साथ साथ महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है, क्योंकि आम आदमी की आमदनी में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रपति मोदी सरकार द्वारा जनता की जेब पर गैस के मूल्य व महंगाई बढ़ाकर जो खुला डाका डाल रही है, उसको तत्काल रोकने व वापिस लेने के आदेश केंद्र सरकार को दें।अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाबू शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, पीसीसी सदस्य राम टंडन, पीसीसी सदस्य अजहर वारसी, प्रदेश सचिव अमित सिंह, पीसीसी सदस्य अनुज शर्मा, अपूर्व शर्मा, सिकंदर सिंह बालमीक, विनोद जरारी, गौरव शर्मा,नंदलाल भारती, रत्ना शर्मा, लक्ष्मीनारायण सिंह, हेमन्त चाहर, बुरहान शमसी, अनुज शिवहरे, पूर्व पार्षद अहमद हसन, हबीब कुरैशी, याकूब शेख, आदि शामिल थे।