आगरा, 22 अगस्त। ताजनगरी का बालक दिव्यांश सिसोदिया का चयन अंडर-16 भारतीय टीम में हुआ है। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरिसिंह की सूचनानुसार दिव्यांश सिसोदिया का चयन इंदौर मे चल रहे अंडर-16 के भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के बाद 21 अगस्त को भारतीय टीम में चयन किया गया है। भारतीय बास्केटबाल टीम कोलम्बो,श्रीलंका में हो रही अंडर-16 चैंपियनशिप मे भाग लेगी । इस टीम के साथ आगरा के दिव्यांश भी कोलंबो जाएंगे। भारतयी बास्केटबाल टीम में सिसौदिया के चयन पर आगरा बास्केटबॉल संघ के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। शुभकामनाएं देने वालों में विनोद बंसल, रीनेश मित्तल, हरदीप सिंह हीरा, संजय नेहरू, एसएस चौहान, राजीव सोई, अमिताभ गौतम, शकील खान , देवेंद्र सिंह, देवजीत घोष, पंकज शर्मा, केपी सिंह, संदीप परिहार,धर्मेंद्र बघेल आदि हैं।