आईपीएल में सीएसके के लिए 14.2 करोड़ में खरीदे गए खिलाड़ी कार्तिक शर्मा का अभिनंदन किया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा।  आईपीएल में सीएसके के लिए 14.2 0 करोड़ में खरीदे गए खिलाड़ी कार्तिक शर्मा का आज अभिनंदन किया गया। कार्तिक की इस उपलब्धि पर उसके साथ प्रेक्टिस करने वाले बेहतरीन मीडियम पेसर गणेश विहार सिकंदरा निवासी कुलदीप शर्मा के निवास पर कार्तिक का आना हुआ । साथ ही इस कॉलोनी में रहने वाले खेल जगत के डॉ रीनेश मित्तल पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के घर भी कार्तिक का आना हुआ।
वहां परिवार जनों और कॉलोनी के सभी नागरिकों ने कार्तिक का ढोल नगाड़े, मालाओं से, बुके, स्मृति चिन्ह,मिठाईयां खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा आशीष शर्मा , कुलदीप शर्मा , सुमन शर्मा ,मनोज कटारा, हरेंद्र शर्मा शिवानी, डा रीनेश मित्तल ,राजेश मित्तल, मोहन शर्मा, रितु मित्तल, राखी शर्मा, अविशी मित्तल प्रीति मित्तल ए के एस चौहान, हर्षित गुप्ता, डॉली , भावना चौहान हरिओम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *