आगरा, 23 अगस्त। चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग पर सबको बहुत-बहुत बधाई ।भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर हुआ ।जिससे पूरा देश में खुशी से झूम रहा है। भारत के वैज्ञानिकों की इस सफलता पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। बधाई देने वालों में गागन दास रामानी मुख्य संरक्षक, सिंधी सेंट्रल पंचायत चंद्रप्रकाश सोनी अध्यक्ष ,घनश्याम दास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ,किशोर बुधरानी,परमानंद आतवानी ,जयरामदास होतचंदानी भजनलाल सुशील नोतनानी अशोक कोडवानी दौलत राम खूब नानी जगदीश डोड़नी , मीडिया प्रभारी,राजकुमार गुरनानी ,अमृत मखीजा, किशोर बुधरानी ,रोहित आयलानी एवं समस्त पदाधिकारी मोहल्ला पंचायत पदाधिकारी सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा। इनके अलावा स्टेट बैंक के पूर्व अधिकारी अशोेक सिंघल, आर पी सिंघल, एस एस चौहान, हरदीप सिंह हीरा. मास्टर्स हाकी के अध्यक्ष राजीव सोई, अमिताभ गौतम, संजय गौतम, डा. रोशन सिंह, लक्ष्मीनरायन बघेल, राजेंद्र सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह बघेल एडवोकेट, राममिलन, मुकेश बाबू , मनोज नोतनानी, सुशील नोतनानी आदि ने बधाई दी है।