आगरा, 10 नवंबर। मऊ में खेली गयी सब जूनियर गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप आगरा की बालिकाओं ने जीत ली। फाइनल में आगरा की बालिकाओं ने वाराणसी को टाईब्रेकर में हराया। फाइनल में वाराणसी बनाम आगरा मुकाबला हुआ। जिसमें दूसरे हाफ में आगरा की रितिका ने गोल मारा फिर वाराणसी ने एक गोल मारकर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात टाईब्रेकर में हआ, जिसमें आगरा की कीर्ति, कनिका और प्रिंसी ने पेनल्टी मारकर आगरा को फाइनल में जीत दिलाई।
सब जूनियर गर्ल्स स्टेट चैंपियनशिप में आगरा टीम ने पहला मैच कानपुर के खिलाफ 3-0 से जीता। दूसरा मैच गोरखपुर के खिलाफ 6-0 से जीता जिसमें पूल का आखिरी मैच लखनऊ के खिलाफ था जिसमें आगरा ने 7-0 से गोल मारकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करते हुए आजमगढ़ को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में आगरा बनाम गोरखपुर हुआ जिसमें आगरा ने 8-0 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। आगरा टीम की कोच श्रुति जादौन है। आगरा टीम की जीत पर उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, डीएफए अध्यक्ष बिल्लू चौहान, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बधाई दी है।
