एकलव्य स्टेडियम के वाहन चालक महेश सोनकर का आकस्मिक निधन, शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 11 नवंबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के वाहन चालक महेश कुमार सोनकर का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे। उनके निकटस्थों ने बताया कि श्री सोनकर विगत कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। बीती रात सोने के बाद वे सुबह उठे ही नहीं। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि रात में ही दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गयी। सुबह परिजनों ने स्टेडियम के कार्यालय अधीक्षक मुकेश बाबू को जानकारी दी। उन्होंने तुरंत ही अधिकारियों को सूचना दी। इसके पश्चात मृतक के शव को उनके गृह जनपद लखनऊ भिजवाया गया। हालांकि अपनी बीमारी के दौरान भी वे लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनका तबादला गृह जनपद लखनऊ कर दिया जाए लेकिन उनकी यह अभिलाषा आखिर तक पूरी नहीं हो पायी।आगरा से ही वह परलोक सिधार गये। लखनऊ में त्रिवेणी नगर में उनका निजी आवास है। वहीं उनका परिवार भी रहता है। यहां  मुस्तफा क्वार्टर में श्री सोनकर अकेले किराये पर रहते थे। बताया जाता है कि ज्यादा तबियत बिगड़ने पर कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी लखनऊ से आगरा आयी थीं।
वाहन चालक महेश सोनकर आगरा स्टेडियम से गहरा जुड़ाव रहा है। पहले वह वर्ष 1994 से लेकर 2006 तक यहां तैनात रहे। इसके बाद लखनऊ चले गये। वहां से वर्ष 2016 में उन्हें फिर आगरा स्टेडियम भेज दिया गया था। जहां आज उनकी इहलीला समाप्त हो गयी।
स्टेडियम के वाहन चालक श्री सोनकर के निधन पर एकलव्य स्टेडियम में एक शोकसभा हुई। जिसमें क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव, कार्यालयाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, कार्यालय सहायक पुष्पाल सिंह, कोच कल्पना चौधरी, शशिप्रभा, योगेश वर्मा, मनीष वर्मा, प्रशांत शर्मा, विजय कुमार, हेमंत भारद्वाज आदि मौजूद रहे। वहीं श्री सोनकर के निधन पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, विजय सिंह, जुनैद सलीम, रवि मेहता, राजीव सोई, धर्मेंद्र बघेल, अमिताभ गौतम, संजय गौतम, हरदीप सिंह हीरा, पुष्पेंद्र सिंह, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान,  शांतनु श्रीवास्तव, क्रिकेट कोच मैनपुरी सुनील कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद राहुल चौपड़ा,  जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, जिला टीटी सचिव डा. अल्का शर्मा, देवेंद्र गुप्ता उर्फ देवे भाई, क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह  वरिष्ठ पत्रकार लाखन सिंह बघेल, सुनयन चतुर्वेदी आदि ने श्रद्धांजिल अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *