भदोही, 5 दिसंबर। हेल्थ वैलनेस प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन विकास खंड -डीघ, जनपद-भदोही में स्वास्थ्य केंद्र कोइरौना में किया गया। जिसमें डीघ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 40 शिक्षकों को हेल्थ वेलनेस के 11 मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्वस्थ जीवन शैली , धूम्रपान , इंटरनेट ,एचआईवी रोग से रोकथाम, साइबर अपराध की रोकथाम आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर डीघ ब्लॉक सीएचसी के अधीक्षक डॉ. पी.सी.बिंद द्वारा प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अधीक्षक द्वारा मास्टर ट्रेनर डॉक्टर सूर्यकांत मिश्रा एवं डॉक्टर जेपी सिंह को ढेर सारी बधाई दी कि आपने सकुशल प्रशिक्षण को संपन्न कराया। एवम शिक्षकों से इस प्रशिक्षण में जो कुछ सिखाया गया है।उसका सदुपयोग विद्यालय एवम जनमानस में किया जाय ताकि सभी लोगों का इसका लाभ मिल सके ।इस अवसर पर राजेश दुबे ,जया सिंह, सरिता, पूजा अग्रहरी,संगीता सिंह ,राम बहादुर ,सुनीता, सुबास उपस्थित रहे।
