कार्यदायी संस्था द्वारा भवन स्वामियों को संतुष्ट करते हुए ही भवन की मरम्मत आदि का कार्य किये जायें पूर्ण-जिलाधिकारी

Press Release उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी ने निर्माणधीन आगरा मेट्रो कारपोरेशन के द्वितीय चरण के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
आगरा-07.11.2024/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा जनपद आगरा में निर्माणधीन आगरा मेट्रो कारपोरेशन के द्वितीय चरण के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा निर्माणाधीन टनल के कारण मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा पीड़ित भवन स्वमियों से वार्ता कर उनसे क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने भवन स्वामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा आपको संतुष्ट करते हुए ही भवन की मरम्मत आदि का कार्य किया जायेगा। उन्होंने मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को हुई क्षति का आंकलन कराया जाए साथ ही आगे इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी स्थिति में जन सामान्य का नुकसान विकास कार्यों की वजह से नहीं होने पाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुराई आदि कार्य भवन स्वामी की सहमति के साथ पूर्ण कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मरम्मत व रंगाई-पुताई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और भवन स्वामियों के संतुष्ट होने पर भवन उन्हें सूपूर्द किये जायें।
उक्त अवसर पर मेट्रो कारपोरेशन के परियोजना निदेशक, श्री अरविन्द कुमार राय, कार्यदायी संस्था एस्कॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संतोष मिश्रा, ज्वाइंट जनरल मैनेजर श्री सुधीर कुमार सिंह एवं पीड़ित भवन स्वामियों सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *