सम्मान निधि से वंचित किसानों की ई०के०वाई०सी० पूर्ण कर जल्द ही सम्मान निधि करायें उपलब्ध-  जिला पंचायत अध्यक्ष

Press Release उत्तर प्रदेश
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न।
रजवाह आगरा को आदर्श नहर बनाने हेतु जल्द ही टैण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू कराये जाने तथा सिल्ट सफाई का कार्य मानक के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण ससमय कराने के दिए निर्देश।
आगरा-10.09.2024/आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जनपद में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि राजवाह आगरा, माइनर श्यामौ एवं माइनर गढ़सानी को आदर्श नहर बनाने हेतु टैण्डर की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही अनुबन्ध गठित कर कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा, जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देश दिये गये है कि राजवाह आगरा को आदर्श नहर बनाने हेतु जल्द ही टैण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू कराया जाये तथा आगामी माह से प्रस्तावित सिल्ट सफाई का कार्य मानक के अनुसार व गुणवत्तापूर्वक समय से कराया जाये। बैठक में नलकूप विभाग से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि आगरा जिले में 300 नलकूपों द्वारा किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि आर०डी०एस०एस० परियोजना के तहत् विद्युत पोलो पर केबिल बदलने का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। बिजनेस प्लान स्कीम के तहत् ट्रासफोर्मरों की क्षमता वृद्धि/प्रोटेक्शन वर्क/विद्युत यन्त्र बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सकें। अध्यक्ष  द्वारा नहर पटरी पर लगे विद्युत पोलों को हटाये जाने के लिये अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कठोर निर्देश दिये गये।
बैठक में कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि 38000 किसानों की ई०के०वाई०सी० न होने के कारण सम्मान निधि प्राप्त नही कराई जा सकी है, जिनमें से 5000 किसानों का डाटा ठीक करा दिया गया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरसों के बीज की तीन हजार किट मुफ्त में बॉटी जायेगी, जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्मान निधि से वंचित किसानों की ई०के०वाई०सी० पूर्ण कर जल्द ही सम्मान निधि उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें। बैठक में वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 5456379 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य पूर्ण करते हुए, शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में वृक्षारोपण किया गया है। जिनमें से 92 प्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग की जा चुकी है, मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया लगाये गये पौधो को संरक्षित रखने का कार्य भी विभाग द्वारा किया जाये साथ ही पौधों की गुणवत्ता का ध्यान रखने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा जल निगम को निर्देश दिये गये कि “हर घर नल“ परियोजना के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाये। नलों के कनेक्शन हेतु खोदी जा रही सड़क को भी ठीक से बनवाया जायें, जिससे किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ें। ताज बैराज निर्माण खण्ड द्वारा प्रस्तावित बैराज की समीक्षा करने पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 31.07.2024 को ताज बैराज निर्माण हेतु बैठक का आयोजन किया गया था। जल्द ही एन०एम०सी०जी० द्वारा अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र द्वारा प्राप्त होने पर कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें।
बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, जल निगम आगरा, सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा, के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *