एत्मादपुर पुलिस से मोबाइल चोरी की शिकायत पड़ी भारी, पीड़ित ने लगाए आरोप

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। कमिश्नरेट आगरा की थाना जगनेर पुलिस के बाद एत्मादपुर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है एत्मादपुर थाना पुलिस की कार्यवाही को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है दरअसल मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव भवाइन के रहने वाले पीड़ित गोविंद का आरोप है कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था चोरी का साथ का शक पड़ोस के युवक पर था पीड़ित गोविंद ने उसी से कई बार मोबाइल की मांग की मगर उसे मोबाइल नहीं मिला पीड़ित गोविंद ने मोबाइल पानी के लिए पानी के लिए 112 का सहारा लिया चोरी की घटना की शिकायत 112 नंबर पर पीड़ित का आरोप है कि 112 नंबर की पुलिस पीड़ित और आरोपी दोनों को लेकर थाना एत्मादपुर पहुंची।

जहां थाना एत्मादपुर पुलिस ने बिना सुने आरोपी और पीड़ित को थाने में बंद कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित गोविंद का गंभीर आरोप है कि पवन कुमार नाम के दरोगा ने आरोपी पक्ष से मिलकर उससे हद दर्जे की बदतमीजी मारपीट और गाली गलौज की गुरुवार की सुबह थाना एत्मादपुर पुलिस ने दोनों का धारा 151 में चालान कर दिया। अब पुलिस की इस उल्टी कार्यवाही बदतमीजी मारपीट और गाली गलौज की शिकायत पीड़ित गोविंद ने पुलिस आयुक्त महोदय डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह से लिखित तौर पर की है सवाल इस बात का है कि उत्तर प्रदेश शासन और कमिश्नरी आगरा के बड़े पुलिस अधिकारियों के लगातार सख्त आदेश के बावजूद थाना पुलिस कर रवैया सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। थाने और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मनमानी कर रहे हैं लगातार शिकायतें मिल रही है। पर अब देखना होगा कि इस प्रकरण पर पुलिस अधिकारी थाना एत्मादपुर पुलिस के दरोगा के खिलाफ क्या एक्शन लेते है>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *