—शास्त्रीपुरम स्थित बीएस यूपी आवासीय योजना के मूल आवंटियों ने किराये पर उठा दिये थे आवास
— प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा कराई गयी जांच के बाद की गई कार्रवाई
आगरा। बीएस यूपी आवासीय योजना के तहत शास्त्रीपुरम में बनाये गये मकानों को मूल आवंटियों किराये पर दे दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज अपर नगर आयुक्त एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा शिशिर कुमार ने किरायेदारों से मकान खाली करा कर पात्रों को आवासों का कब्जा दिलाया। इस प्रकार के 21 लोगों के आवंटन निरस्त किये गये हैं जिनमें से दस आवासों को खाली कराकर पात्रों को कब्जा दिला दिया गया है। बाकी लोगों को एक सप्ताह में आवास खाली करने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान मकानों में रह रहे लोगों ने जमकर हंगामा भी काटा लेकिन पुलिस फोर्स के सामन उनकी एक न चली।
बीएस यूपी आवासीय योजना 1360 शास्त्रीपुरम के तहत बनाये गये आवासों को लेकर डूडा को लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं कि इन आवासों में मूल आवंटियों के रहने के बजाय या तो उनके रिश्तेदार रहे रहे हैं या फिर उन्हें किराये पर दे दिया गया है। शिकायत पर जब इस मामले की जांच कराई गयी तो बड़ी संख्या में ऐसे आवास पाये गये जहां पर या तो ताला पड़ा हुआ था या मूल आवंटी ने आवास को किराये पर दे रखा था। ऐसे आवंटियों को डूडा की ओर से नोटिस जारी किये गये थे। नोटिस का जवाब न देने पर 21 आवंटियों के आवंटन निरस्त कर दिये गये थे। आवंटन निरस्त होने के बाद भी आवास खाली न करने पर आज इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवासों को खाली कराया। आज दस आवासों को खाली कराकर पात्रों को कब्जा दिलाया गया। जिन आवासों में ताले पड़े हुए थे उनके ताले तोड़कर पात्रों को कब्जा दिलाया गया। अपर नगर आयुक्त के मुताबिक जिन अन्य आवासों के आवंटन निरस्त किये गये हैं उनमें रह रहे परिवारों को आवास खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उसके बाद प्रशासन स्वयं इन आवासों को खाली करा देगा। कार्रवाई के दौरान मकानों में रह रहे लोगों ने जमकर हंगामा भी काटा। उनका कहना था कि वे तो किरायेदार हैं उनसे इस तरह से आवास खाली नहीं कराया जा सकता है। वे अपना सामान और परिवार को लेकर कहां जाएंगे लेकिन उनकी एक न चली।