आगरा, 13 मार्च। वर्ष 2024-25 हेतु आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश से सम्बन्धित प्रदेशीय अण्डर-15 वर्षीय बालक वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 14 मार्च तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रशान्त तिवारी, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा सुश्री कल्पना चौधरी, अंश०मानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षिका द्वारा बैज लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को आशीष वचन दिये गये। तत्पश्चात प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन की घोषण की गयी। इस अवसर पर रतन सिंह भदौरिया, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी, विमला सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रयागराज, एस.पी. बगनिया, क्रीडाधिकारी शाहजहाँपुर, राजीव सोई अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा, विनोद शीतलानी, चेयरमेन जिला बैडमिन्टन संघ आगरा, नरेन्द्र सिंह, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, हरफूल सिंह, उपक्रीडाधिकारी, शमीम अहमद, उपक्रीडाधिकारी, देशकान्त त्यागी उपक्रीडाधिकारी मनीष दिवाकर, हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक, रीनेश मित्तल, संयुक्त सचिव जिला बास्केटबाल संघ, श्रीमती सुमन, श्रीमती शशी प्रभा, श्री योगेश कुमार वर्मा, हेमन्त भारद्वाज, जावेद आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। एथलेटिक्स खेल में 120 तथा कबड्डी खेल में 55 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिम्नास्टिक्स खेल में कुल 06 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने के कारण चयन ट्रायल्स पुनः आयोजित किये जायेगे। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।