आगरा, 11 अगस्त। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही प्रदेशीय सब-जूनियर बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिया में आज शुक्रवार को खेले गये पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें 1-1 गोल से बराबर रही।
दूसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ मण्डल 4-0 से विजयी रहा। लखनऊ मण्डल से महफूज ने 14 वे मिनट पर 01 गोल दागा ।दूसरा गोल रहमान ने 19 वें मिनट पर फिर से लखनऊ मण्डल की तरफ से महफूज ने 39 वें मिनट पर 01 गोल दागा और अन्तिम गौतम की तरफ से 77 वें मिनट पर गोल दागा गया। तीसरा मैच प्रयागराज मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 2-1 से विजयी रहा। बरेली मण्डल की तरफ से पहला गोल 20 वे मिनट पर और जतिन ने 27 वे मिनट पर दूसरा गोल दागा और फिर प्रयागराज मण्डल की तरफ से 43 वें मिनट पर सूरज ने गोल दागा। चौथा मैच मेरठ मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें झांसी मण्डल 2-0 से विजयी रहा। झांसी मण्डल की तरफ से लवकुश ने 02 गोल किये पांचवा मैथ वाराणसी मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेल गया जिसमें वाराणसी मण्डल 16-0 से धमाकेदार विजेता रही। वाराणसी मण्डल की तरफ से अशफाक खान ने सर्वाधिक गोल 04 गोल दागे। छठा मैच अलीगढ मण्डल बनाम सहारनुपर के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ मण्डल 1-0 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता के आब्जर्वर अजीत सिंह, चयनकर्ता – विल्लू चौहान, नासिर कमाल, विनोद कन्नौजिया, नौसाद अहमद रहे । निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी, मनोज तिवारी , मनोहर सिंह, , मो०इमरान, अजय यादव, अय्युव शाह, राहिल अनवर, परमजीत सिंह, विकास भारती, मो० फरहान, महेश चन्द्र , इमरान, मो०फरमान अहमद रहे।